League 2025 – Dausa
being grandly organized by the District Kabaddi Association,
Dausa. This thrilling tournament will take place from
11 April 2025 to 16 April 2025,
at the Bajrang Maidan, Dausa.
लीग 2025 - दौसा
जिला कबड्डी एसोसिएशन, दौसा द्वारा किया जा रहा है।
यह रोमांचक टूर्नामेंट 2 मार्च 2025 से 6 मार्च 2025 तक
बजरंग मैदान, दौसा में होगा।


Jila Kabaddi Sangh Dausa
देवनगरी प्रिमियर कबड्डी लीग का उद्देश्य - कबड्डी ग्रामीण भारत का लोकप्रिय खेल हैं। यह हर गली कूचों में खेला जाता है। परन्तु प्रो कबड्डी ली पूर्व तक यह भारत के कुछ राज्यों जैसे महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब सहित दक्षिणी राज्यों में ही ताकतवर था कबड्डी लीग के बाद यह समस्त भारत में लोकप्रिय हो गया है। दौसा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम रूप से जाने के उपरान्त तथा प्रतिभा होने के उपरान्त भी उदासिनता है। जिले के खिलाड़ियों को प्रेरित करने तथा जिले युवा प्रतिभा को अवसर प्रदान कर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के साथ-साथ कबड्डी खेल की बारीकीयों तकनिकीयों से अवगत कराकर राज्य व राष्ट्र स्तर पर पदक प्राप्त करने के लिए अभ्यास हेतु मंच प्रदान करने एवं के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए देवनगरी प्रिमियर कबड्डी लीग आयोजन निरन्तर करवाने निश्चय किया गया।
जिला स्तरीय कबड्डी लीग का आयोजन उच्च स्तर पर किया जा सके और दौसा की जनता भी इस भव्य विराट आयोजन की साक्षी बने। विगत वर्ष के देवनगरी प्रिमियर कबड्डी लीग के आयोजन के उपरान्त जनता सकारात्मक प्रतिक्रिया के मद्देनजर देवनगरी प्रिमियर कबड्डी लीग के सफल आयोजन एवं दौसा नगरी के सम् नागरीकों की सहभागिता हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया है। जो इस प्रकार से
Second Devnagari Kabaddi Premier League 2025 – Dausa
The Second Devnagari Kabaddi Premier League 2025 is being grandly organized by the District Kabaddi Association, Dausa. This thrilling tournament will take place from 11 April 2025, to 16 April 2025, at the Bajrang Maidan, Dausa. This prestigious league will witness the participation of talented kabaddi players from various teams, showcasing their incredible skills and competitive spirit. It will be an electrifying event filled with action, strategy, and sportsmanship, making it a must-watch for kabaddi enthusiasts and sports lovers alike.
The tournament aims to promote kabaddi at a regional level while providing a platform for emerging players to demonstrate their potential. It will not only be a battleground for teams to compete for the championship but also an opportunity for fans to experience the passion and excitement of this traditional Indian sport. If you are a kabaddi fan or simply love high-energy sports, mark your calendars from 11 April 2025, to 16 April 2025, and head to Bajrang Maidan, Dausa, to witness this spectacular event live. Support your favorite teams, cheer for the players, and be a part of this grand celebration of sportsmanship and talent.
🏆 Jai Kabaddi! Jai Sports!
देवनगरी प्रिमियर कबड्डी लींग कार्यक्रम-
लीग के प्रतिभागी-
1. प्रायोजकों की 8 टीमें भाग लेगी।
2. प्रायोजक 12 खिलाड़ियों का चयन ऑक्शन के द्वारा जिला कबड्डी संघ में पंजीकृत खिलाड़ियों में से कर सकेंगे। परन्तु 3 तीन खिलाड़ी प्रायोजक जिले से बाहर के राजस्थान मूल के खिलाड़ियों का चयन कर सकेंगे। परन्तु प्लेईंग सेवन में 2 ही बाहरी खिलाड़ी खेल सकेगे।
3. ऑक्शन 24 व 25 फरवरी को राजेश पायलट स्टेडियम के इन्डोर हॉल में आयोजित होगा। प्रायोजकों के प्रशिक्षक ऑक्शन में भाग लेकर अपनी टीम चयन कर सकेंगे।
लीग टीम प्रायोजक के दायित्व-
1. टीम प्रायोजक के लिए न्यूनतम शुल्क 31,000 रू. होगा।
2. टीम प्रायोजक टीम चयन हेतु दिनांक 24 व 25 फरवरी को ऑक्शन स्थल उपस्थित होकर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार अपनी टीम का चयन कर सकेंगे।
रामचरण मीना - अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ दौसा
अनिता रावत - सचिव जिला कबड्डी संघ दौसा
DON'T COMPLAIN
JUST WORK HARDER.
It is a long established fact that a reader will be distracted by the readable content of a page when looking at its layout. The point of using Lorem Ipsum is that more.
1. देवनगरी कबड्डी लीग के समस्त मैचों का लाइव टेलीकास्ट विभिन्न सोशल चैनलों के माध्यम से किया जावेगा। जिससे न केवल दौसा जिले के अपितु राजस्थान की जनता व खेल प्रेमी साधे जुड़ पायेंगे। लीग में टीमों को जिले के विभिन्न संस्थानों/व्यावसायिक फर्मों के द्वारा प्रायोजित किया जा सकेगा। इससे अधिक से अधिक लोगों को खेलों व लीग के साथ जोड़ा जा सके।
2. आयोजन समिति ने देवनगरी प्रिमियर लीग को भव्य व राज्य स्तरीय स्वरूप प्रदान करने के लिए प्रत्येक टीमों के प्रायोजकों को अपनी टीम में जिले से बाहर के 3 तीन खिलाड़ियों के चयन का अधिकार देने का निर्णय लिया है। परन्तु प्लेइंग सेवन में कोई दो खिलाड़ियों को ही खिला सकेंगे। इससे प्रतियोगिता में प्रतिस्पधा बढ़ने के साथ-साथ जिले के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा और सिखने का मौका मिलेगा। लीग के दौरान टीम प्रायोजकों को अपने संस्थान/प्रतिष्ठान के प्रतीक चिन्ह खिलाड़ियों की पोशाक पर विज्ञापन के तौर पर छपवाने का अधिकार होगा। प्रतियोगिता आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग पर प्रायोजकों को विज्ञापन हेतु समान स्थल उपलब्ध करवाया जावेगा। जहाँ पर टीम प्रायोजक को अपने बेनर फ्लेक्स लगाने का अधिकार होगा तथा बेरिकेटिंग के बाहर अपने होर्डिंग भी लगा सकते है।
3. लीग में कुल आठ टीमे आपस में एक दूसरे से मैच खेलेगी। अंकों के आधार पर श्रेष्ठ चार टीमें सेमी फाइनल के
लिए क्वालीफाई करेगी। विजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह व विजेता ट्राफी सहित 31000 रू. का नकद पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को 11000 रू. का नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जावेगा।